Featured Posts

Smriti Mandhana Full Biography In Hindi

Smriti Mandhana Full Biography In Hindi स्मृति मंधाना की जीवनी 

Smriti Mandhana Full Biography In Hindi : वैसे तो भारत का राष्ट्रीय खेल हाकी है लेकिन भारत में सबसे ज़्यादा लोग क्रिकेट खेलना और देखना पसंद करते है क्रिकेट की खेल को अगर कोई खेलना नहि भी जनता होगा लेकिन वह भारत के बड़े क्रिकेटेर का नाम ज़रूर जनता होगा । पुरुष क्रिकेट टीम तो बहुत सालो से लोकप्रिय है लेकिन हाल के कुछ सालों से लोगों की रुचि अब महिला क्रिकेट टीम के बारे जनने और देखने लगे है महिला क्रिकेट टीम की ही एक बहुत ही लोकप्रिय खिलाड़ी  स्मृति मंधाना है जो बाये हाथों से बल्लेबाज़ी करती है आज की इस पोस्ट हम  स्मृति मंधाना की जीवनी के बारे में जनेगे 


Smriti Mandhana Biography

परिचय ( Introduction )
जन्म 17 July 1996
उपनाम माढ़ू या स्मृति
आयु 27 ( 2023 तक )
धर्म हिन्दू
जाति मारवाड़ी
जन्म स्थान मुंबई,महाराष्ट्र
पता सांगली ,महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता भारतीय
पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार ( 2019 में )
माता स्मिता मंधाना
पिता श्रीनिवास मंधाना

प्रारम्भिक जीवन 

स्मृति मंधाना का जन्म 17 July 1996 को मुंबई महराष्ट्रा में हुआ था इनके पिता का नाम श्रीनिवान मंधाना और माता का नाम स्मिता मंधाना है जब वह 2 साल की थी तो उनका परिवार महराष्ट्र के सांगली में बस गये । वहाँ उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की । 


Smriti Mandhana

प्रेरणा 

स्मृति मंधाना क्रिकेटेर बनने के लिए अपने भई श्रवण मंधाना से प्रेरित हुई जब उनके भाई महराष्ट्रा अंडर 16 में खेल था । स्मृति मंधाना 9 वर्ष की उम्र में ही महराष्ट्राअंडर 15 की टीम में चुनी गई और 11 वर्ष की उम्र ए उन्होंने महराष्ट्र 19 की टीम के लिए भी चुना गया 


smriti mandhana

करियर 

स्मृति मंधाना को पहली सफलता तब मिली अब वह अक्टूबर 2013 में हुई एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक हासिल करने वाली पहली भारतीय अहिला बनी । गुजरात के ख़िलाफ़ महराष्ट्र के लिए बड़ोदरा में खेलते हुए उन्होंने अल्मबिक क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्ट जोन अंडर 19 टुर्नामेंट में 150 गेंदो पर नाबाद 224 रन बनाया । 2016 महिला चैलेंजर ट्राफ़ी म्मे मंधाना ने भारत रेड के लिए कई खेल में 3 अर्धशतक की मदद से और अपनी टीम को भारत ब्लू के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में 82 गेंदो में नाबाद 62 रनो से ट्राफ़ी जिताई 


smriti mandhana photos


INTERNATIONAL करियर 

स्मृति मंधाना ने अपनी अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 10 Apr 2013 को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे मैच से किया था जिसके बाद अगस्त 2014 में उन्होंने इंग्लैंड के खीयफ वमसर्ले पार्क में टेस्ट क्रिकेट में डेव्यु किया इस टेस्ट मैच की डोनो पारी में 22 और  51 रन बनायी ।


सितम्बर 2016 में ब्रिसबेन हित के साथ माहियाँ बिग बैश लीग ( WBBL ) के लिए एक साल का ऐग्रिमेंट सेन किया वह महिला बिग बैश लीग में खेलने वाली पहली भारतीय ही जबकि दूसरी महिला हरमनप्रीत कौर है । 


wallpaper smriti mandhana


स्मृति मंधाना ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपना रुतबा क़ायम रखा । 2016 आस्ट्रेलिया में दूसरे वनडे मैच में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 109 गेंदो पर 102 रन बनाए । T20 अंतराष्ट्रीय मैच में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 27 गेंद में 50 रन बनायी । 

साल 2021 आस्ट्रेलिया में हॉ डे नाइट टेस्ट मैच में मंधाना ने एक नया रिकार्ड बनाया , मंधाना ने शानदार बलेबाज़ी करते हुए 127 रनो की पारी खेली । इस पारी के साथ स्मृति मंधाना आस्ट्रेलिया के टेस्ट शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी।

 

WPL करियर 

स्मृति मधाना साल 2023 Woman Primiar Lig ( WPL ) में Royel Chailenger Banguluru ( RCB ) की तरफ़ से रिकाड 3.4 करोड़ के साथ सबसे महँगी खिलाड़ी ख़रीदी गयी । 


smriti mandhana birthday

Smriti Mandhana Full करियर स्टेट्स

Format ODI T20 Test BBL 100B
Met 82 128 6 38 25
Inn 82 124 11 36 25
Ran 3242 3104 480 784 657
100s 5 0 1 1 0
50s 26 23 3 4 5
HS 135 87 127 114 78
SR 83.47 121.53 58.11 130.45 139.19
Average 42.66 27.47 48.00 24.27 29.86
4s 387 413 81 98 91
6s 36 60 2 16 1

पुरस्कार 

स्मृति मंधाना को साल 2019 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था 


निस्कर्ष 

स्मृति मंधाना दुनिया में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के नाम से प्रसिद्ध है उनकी उपस्तिथि में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बहुत सी सीरिज़ अपने नाम किया है स्मृति मंधाना अभी मात्र 27 वर्ष की है उन्होंने भारत के लिए बहुत स यादगार पारी खेली है आज की इस पोस्ट में हमने आपको स्मृति मंधाना की जीवन परिचय के बारे में जाना है । आपको ये पोस्ट पढ़कर कैश लगा हमें कॉमेंट में ज़रूर बताए । धन्यवाद


टिप्पणियाँ