Featured Posts

तृप्ति डिमरी ( Tripti Dimri ) कौन है, 'ऐनिमल' फिल्म में क्या है रोल जाने पूरी जीवनी

तृप्ति डिमरी ( Tripti Dimri ) कौन है, 'ऐनिमल' फिल्म में क्या है रोल जाने पूरी जीवनी

Tripti Dimri Biography in Hindi : जब से रणबीर कपूर की एनिमल मूवी रिलीज हुई है उसके उसके बाद एक नाम काफी ज्यादा चर्चा में आ गया है और वह नाम तृप्ति डिमरी | तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश भी बन गई है एनिमल मूवी में उन्होंने ऐसा बोल्ड सीन देकर तड़का लगाया कि पूरे फैंस उनके दीवाने हो गए आज की इस आर्टिकल में हम तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय, उम्र, करियर, लाइफस्टाइल, नेट वर्थ इत्यादि के बारे में बात करेंगे


तृप्ति डिमरी ( Tripti Dimri ) कौन है, 'ऐनिमल' फिल्म में क्या है रोल जाने पूरी जीवनी
Tripti Dimri Biography



    तृप्ति डिमरी जीवन परिचय ( Tripti Dimri Biography in Hindi )

    नाम तृप्ति डिमरी
    जन्म 27 Feb 1994
    उम्र 30 ( 2024 तक)
    जन्म स्थान गढ़वाल, उतराखण्ड
    प्रोफ़ेशन मॉडल
    धर्म हिंदू
    नागरिकता भारतीय
    वैवाहिक स्थिति अविवाहित
    पिता दिनेश डिमरी
    माता मीनाक्षी डिमरी
    भाई आशुतोष डिमरी
    बहन कृतिका डिमरी

    जन्म ( Tripti Dimri Age )

    तृप्ति डिमरी का जन्म 27 फरवरी 1994 में उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल में हुआ था | वह एक हिंदू परिवार से आती हैं तृप्ति का जीवन पहाड़ों की खूबसूरती के बीच बीता है तृप्ति बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था


    तृप्ति डिमरी Education

    तृप्ति डिमरी की प्रारम्भिक पढ़ाई उनके घर के पास स्थित प्राथमिक स्कूल से हुई है उसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे में स्थित अभिनय कला विषय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की 


    Tripti Dimri Father
    Tripti Dimri Father


    तृप्ति डिमरी का परिवार ( Tripti Dimri Family )

    तृप्ति डिमरी के पिता का नाम दिनेश डिमरी और माता का नाम मीनाक्षी डिमरी है उनकी एक बहन और एक भाई है तृप्ति डिमरी की बहन कृतिका डिमरी एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल है और उनका भाई आशुतोष डिमरी एक इंडियन एयरलाइन में काम करते है तृप्ति मिडिया से बात करते हुए बताया की उनके पिता हर साल रामलीला और दशहरा के मौके पर देवी देवता का किरदार निभाते है




    तृप्ति डिमरी का करियर


    दीप्ति ने अपने अभिनय जगत की शुरुआत श्रेयस तालपडे के निर्देशन में बनी 2017 की कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज के साथ की थी जिसमें सनी देओल बॉबी देओल और तड़पे ने मुख्य भूमिका निभाई थी तृप्ति ने इस फिल्म में तलपड़े की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई उनकी अगली फिल्म इम्तियाज अली की 2018 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म लैला मजनू में अविनाश तिवारी के साथ एक प्रमुख भूमिका में दिखाई दी थी 


    तृप्ति एक सफल एक्टर के रूप में अपनी सफलता तब हासिल की जब 2020 की थ्रीलर ड्रामा फिल्म बुलबुल से जो अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बुलबुल में फिर से अविनाश तिवारी और तृप्ति टीमली एक दूसरे के अपोजिट रोल में नजर आए | इस फिल्म मैं दिखाया गया था कि कैसे एक शांत और मासूम लड़की एक राजसमंद लड़की में बदल जाती है इस फिल्म में तृप्ति ने बहुत अच्छा काम किया और फैंस को भी यह फिल्म बहुत पसंद आई जिससे इस फिल्म को बेस्ट फीमेल एक्टर फिल्म फेयर ओट अवार्ड मिला उसके बाद तृप्ति ने 2022 में रिलीज हुई फिल्म “ काला “ में भी काम किया है


    Tripti Dimri Net Worth
    Tripti Dimri Net Worth


    तृप्ति डिमरी एनिमल रोल

    एनिमल मूवी से भी पहले तृप्ति डिमरी ने कई फिल्मों में काम किया था परंतु उन्हें कुछ खास मुकाम हासिल नहीं हो पाया लेकिन साल 2023 में आई एनिमल फिल्म ने उनके जीवन ही बदल दी इस फिल्म में बड़े बड़े कलाकार थे जैसे कि रश्मिका मंडाना बॉबी देओल रणबीर कपूर शक्ति कपूर अनिल कपूर चारु शंकर सुरेश ओबेरॉय इत्यादि एनिमल मूवी डायरेक्शन में बनाई गई थी इस फिल्म का निर्माण क्राइम और आक्रमकता को दिखाते हुए एक बाप बेटे के रिश्ते को दर्शाते हुए किया गया था एनिमल मूवी 1 दिसंबर 2023 को देश के अलग-अलग सिनेमा हॉल में रिलीज किया गया रिलीज होने के सिर्फ चार दिन में ही इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ 400 करोड़ से भी अधिक की कमाई की थी और यह फिल्म साल 2023 की सुपरहिट फिल्म रही थी


    tripti and ranbir
    tripti and ranbir

    तृप्ति डिमरी की कुल संपत्ति ( Tripti Dimri Net Worth )

    अलग-अलग मीडिया वेबसाइटों की मिली जानकारी के अनुसार तृप्ति डिमरी की कुल संपत्ति 20 से 30 करोड रुपए ( लगभग 2.4 - 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर ) के आसपास है यह आंकड़ा उनकी फिल्म फीस पर आधारित है और विज्ञापन से मिलने वाली आय से है 


    tripti dimri
    Tripti Dimri Biography In Hindi

    तृप्ति डिमरी मूवी

    वर्ष मूवी रोल
    2017 पोस्टर बॉयज रिया
    2018 लैला मजनू लैला
    2020 बुलबुल बुलबुल
    2022 कला कला मंजुश्री
    2023 aenimal joya


    tripti dimri
    tripti dimri



    तृप्ति डिमरी अवार्डस 


    वर्ष पुरस्कार वर्ग काम परिणाम
    2020 फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स एक वेब मूल फिल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बुलबुल जीत
    2023 बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन मोस्ट स्टाइलिश ब्रेकथ्रू टैलेंट (फीमेल) - नामित

    टिप्पणियाँ