Featured Posts

निशा गुरगैन की जीवनी, Nisha Guragain Biography In Hindi, Viral Video, Age, Boyfriend Net Worth

अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं तो अपने निशा गुरगैन का नाम तो सुना ही होगा निशा गुरगैन एक एक्ट्रेस मॉडल और टिकटोक स्टार है निशा ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत टिकटोक वीडियो से शुरू की थी वह बहुत ही टैलेंटेड और मेहनती एक्ट्रेस है | निशा ने बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई पाई है उनके आकर्षक लुक और आदा पर कई युवाओ की धड़कन की फिदा है आज की इस आर्टिकल में हम Nisha Guragain biography in Hindi के बारे में जानेंगे |


निशा गुरगैन की जीवनी, Nisha Guragain Biography In Hindi, Viral Video, Age, Boyfriend Net Worth


निशा गुरगैन का परिचय

नाम निशा गुरगैन
जन्म 2 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान इटहरी, नेपाल
उम्र 27
पिता ज्ञात नही
माता यशोदा लामसल गुरगैन
भाई नीरज गुरगैन
बहन रजनी आर्या गुरगैन

निशा गुरगैन का प्रारंभिक जीवन

निशा गुरगैन का जन्म 2 अक्टूबर 1997 को इटहरी नेपाल में एक हिंदू परिवार में  हुआ था निशा गुरगैन की माता का नाम यशोदा लामसल गुरगैन है और उनके भाई का नाम नीरज गुरगैन और बहन का नाम रजनी आर्या गुरगैन है निशा गुर्जर के पिता के बारे में कोई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है


निशा गुरगैन का परिवार नेपाल में ही रहते थे लेकिन इनके पापा चंडीगढ़ में कुछ काम कर करते थे तो सभी परिवार चंडीगढ़ में आकर रहने लगे


निशा गुरगैन की शिक्षा

निशा गुरगैन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल Chandigarh Baptist School से पुरी की और उसके बाद निशा गुरगैन को डांसिंग में बहुत ज्यादा रुचि था इसीलिए निशा गुरगैन डांस सीखने के लिए मुंबई चली आई इसके बाद अपने लिए कुछ काम करने की तलाश करने लगी लेकिन यहां मुंबई में काम मिलना इतना आसान नहीं था |


फिर निशा ने धीरे-धीरे सोशल मीडिया को समझने लगी फिर वह टिकटोक का नाम सुना फिर इन्होंने टिकटोक अकाउंट बनाया और उसे पर वीडियो डालने लगी जिससे उनका टिकटोक वीडियो का व्यू बहुत तेजी से बढ़ने लगा वह धीरे-धीरे टिकटोक पर पॉपुलर होने लगी |


निशा गुरगैन सोशल मीडिया करियर

निशा गुर्जर ने टिकटोक पर बड़ी लोकप्रियता हासिल की थी | वह शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म पर सबसे बड़े भारतीय स्तरों में से एक बन गई निशा गुर्जर ने “मुझे याद है आता तेरी वह नजरे मिलाना” इस वीडियो से ज्यादा पॉपुलर हुई थी और उनके फैन फॉलोइंग भी इसी वीडियो से हासिल हुई थी | निशा ने अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक लंबा सफर तय किया वह अपने फैशन स्टाइल और शानदार डांसिंग वीडियो के कारण बहुत लोकप्रिय हो गई |


nisha guragain



उनका यह वीडियो तुरंत वायरल हो गया और उसे समय उन्हें लगभग 2.6 मिलियन लाइक्स मिले थे और इस वीडियो को खूब लोगों ने पसंद किया था इन के टिकटोक में 21.6 मिलियन फॉलोअर और 531.3 मिलियन लाइक्स थे  |


निशा गुरगैन टिकटोक पर अन्य लोकप्रिय सितारों के साथ भी सहयोग कर चुकी है खासकर मंच पर 10 मिलियन फॉलोअर्स को पार करने के बाद उनका सबसे उल्लेखनीय सहयोग रियाज मानव छाबड़ा और फैसल शेख जैसे बड़े-बड़े टिकटोकर हस्तियों के साथ हुआ था |


निशा का एक यूट्यूब चैनल भी है यहां वह अपने दर्शकों के लिए वीडियो पोस्ट करती है हालांकि वह यूट्यूब और मैक्स टकाटक प्लेटफार्म पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती थी पर अब यूट्यूब शॉट आने की वजह से अब वह यूट्यूब में ही ज्यादा एक्टिव है निशा गुर्जर के प्रसिद्ध भारतीय शॉर्ट वीडियो स्टार में से एक है |

वह टिकटोक पर अपने डांसिंग, एक्टिंग वीडियो और लिप्सिंग वीडियो के लिए जानी जाती थी | यूट्यूब में वीडियो अपलोड करती है


निशा गुरगैन नेट वर्थ

निशा गुरगैन इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर बहुत ज्यादा एक्टिव है और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड करती है जिससे उनकी कमाई होती है और उन्हें कई स्पॉन्सरशिप वीडियो भी मिल जाती है इससे कुल मिलाकर इनकी इनकम महीने में 1 लाख से 2 लख रुपए तक हो जाती है |


nisha guragain viral video

निशा गुरगैन वायरल वीडियो

कुछ साल पहले निशा गुरगैन की एक अश्लील वीडियो इंटरनेट पर बहुत ज्यादा वायरल हुआ था किसी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था हालांकि निशा गुर्जर ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा कि यह उनका वीडियो नहीं है बल्कि उनके जैसे दिखने वाली कोई और लड़की है हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद निशा गुर्जर और भी ज्यादा पॉपुलर हो गई |

टिप्पणियाँ